भीलवाड़ा 6 मार्च। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माननीय प्रधानमंत्री महोदय के सपने को साकार करने कि दिशा में जिले में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में नवाचार किया जा रहा हैं। नवाचार के रूप में 7 मार्च को बेटियों को सरकारी कार्यालयों, महाविद्यालयों व विद्यालयों में बुलाकर कार्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय ,अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं ।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि बेटियां समाज कि अनमोल धरोहर हैं, इनको सहेजना व आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है। इस नवाचार से बच्चियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा उत्साह का संचार होगा जो उनके भविष्य पथ पर अग्रसर होने में पथ प्रदर्शक बनेगा।