किशन खटीक
रायपुर17 मई राहत बचत केम्प में ग्रामीणों की उमड रही भीड
राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेन्ट बोर्ड सदस्य रणदीप कैलाश त्रिवेदी ने महंगाई राहत शिविर नाहरी एवं उल्लाई में आमजन की समस्याएं सुन तुरंत निस्तारण करवाया। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के हर परिवार के लिए एक संरक्षक की सफल भूमिका निभाई है। आमजन की संवेदना को स्पर्श किया व समस्याओं को समझा है। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार अपने सफल प्रयास से अंतिम छोर के व्यक्ति तक राहत पहुंचाने गांव-गांव वार्ड-वार्ड पहुंच रहे हैं।
रणदीप कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि मैं स्व कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के बताए मार्ग पर चलते हुए गरीब को गणेश मानकर सेवा करूंगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार का एक ही सपना राजस्थान का हर वर्ग गरीब, मजदूर, महिला सशक्त हो। हमने केंद्र सरकार द्वारा जो मंहगाई से सामान्य व्यक्ति की कमरतोड़ रखी है, उससे राहत प्रदान करते हुए आमजन को उनकी वोट के द्वारा हमें दी गई ताकत से उनकी सेवा करने का अहसास करवाया। आज राजस्थान प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है, राजस्थान मॉडल देश विदेश में सुर्खियों में है। अन्य राज्य की सरकारें भी गहलोत सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर विचार कर रही है जिनमें ओपीएस, स्वास्थ्य बीमा, सहित शिक्षा की सुविधाएं हैं। उन्होंने आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए बधाई दी।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका, उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा, विकास अधिकारी संजय शर्मा, विकास अधिकारी संगीता व्यास, नायब तहसीलदार हस्तीमल महात्मा, सहायक अभियंता शत्रुघ्न काटिया, सीबीईओ राजेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी राहत मिलनी चाहिए-रणदीप कैलाश त्रिवेदी
RELATED ARTICLES