Homeभीलवाड़ाअंधविश्वास के फेर में मां ने लगाया एक साल के मासूम बच्चे...

अंधविश्वास के फेर में मां ने लगाया एक साल के मासूम बच्चे को डाम हालत बिगड़ी

भीलवाडा । एक साल के बच्चे को सांस की बीमारी होने पर मां ने गर्म सूई से डाम लगा दिया। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने बच्चे को देखकर पुलिस और बाल कल्याण समिति के लोगों को सूचना दी। मामला भीलवाड़ा के मांडल का है। मांडल चौराहा चौकी प्रभारी चिराग कायमखानी ने बताया कि बुधवार रात को सूचना मिली कि आरजिया क्षेत्र में रहने वाले एक साल के बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। उसके परिजनों ने उसे डाम लगाया है। पुलिस ने हॉस्पिटल जाकर बच्चे के परिजनों से मामले की जानकारी ली। जांच में सामने आया कि कार्तिक (1) पुत्र धमेंद्र कंजर को पिछले एक महीने से सांस की बीमारी है। उसका इलाज करने के लिए 10 दिन पहले कार्तिक की मां कंकू ने सूई को गर्म कर कार्तिक के पेट में क्रास के निशान में डाम लगा दिया। इस डाम को लगाने से कार्तिक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर बाल कल्याण समिति को सूचना दी है। बाल कल्याण समिति के सदस्य फारुख पठान ने बताया कि हॉस्पिटल से सूचना मिलते ही वह अन्य साथियों के साथ बच्चे के पास पहुंच गए थे। बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बालक को कुपोषित और निमोनिया होने व खून की कमी होना बताया। समिति की ओर से परिजनों को भविष्य में डाम नहीं लगाने और आग,पानी व खतरनाक जगह से दूर रखने के लिए पाबंद किया जाएगा। भीलवाड़ा में पिछले सात दिनों में बच्चों को डाम लगाने का यह चौथा मामला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -