सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र में 9 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान किया था. 9 दिन तक विधि विधान से पूजा आरती करके ढ़ोल नगाड़े के साथ नाचते गाते सरोवरों में गणेश जी की प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया | सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा, ककरोलिया माफी आदि गांवों में अनंत चतुर्दशी पर ‘गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकालकर जल में विसर्जित किया | कोठारी नदी सहित त्रिवेणी संगम में महा आरती प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया | इस दौरान मुनेश पटेल, चेतन पटेल, अमित पटेल, संदीप सिंह चूरु, कालूलाल, बलराम वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।