सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में रड़ा की माताजी रास्ते पर आज मंगलवार दोपहर को एक बाड़े अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, ग्रामीण की सजकता से आग पर समय रहते काबू पाया गया, वहीं सूचना मिलने पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | सवाईपुर निवासी धनराज चमार के घर के पीछे बाड़े में आज मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों की सजगता के चलते समय रहते आग पर पानी डालकर काबू पाया | आज से कंटीली झाड़ियां व पास रखी लकड़ी आदि जल गई | सूचना पर सवाईपुर चौकी कांस्टेबल महेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे ||