बनेड़ा। पंचायत समिति बनेड़ा की ग्राम पंचायतो के ग्राम वासियों द्वारा चारागाह भूमि बिलानाम भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कोयला भट्टीयां चलाई जा रही थी उन्हें हटाने के लिये मांग की गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर एक अभियान के माध्यम से उचित कार्यवाही की गई। इससे क्षेत्र में हर्ष है। साथ ही ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि व बिलानाम भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है तथा अंग्रेजी बबुल से कोयला बनाने की ओड़ में देसी प्रजातियों के वृक्षों की कटाई पर अंकुश लग पाया है। जो ग्राम वासियों के लिए राहत भरा कदम है । प्रशासन द्वारा उठाए गए यह कदम बहुत ही प्रशंसा योग्य है। हमें आशा के अनुरूप आप द्वारा की गई कार्यवाही से क्षेत्र की जनता को बहुत राहत मिली है। प्रकृति संरक्षण विचार मंच बनेड़ा की ओर से आपका बहुत-बहुत आभार तथा हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी जनहित के मुद्दों व पारीस्थितिकी तंत्र पर आने वाले खतरों से मुक्त करने में आपका योगदान मिलता रहेगा । इस मौके पर धनराज कुमावत, मदन गिरी, शंकर कुमावत, कन्हैया माली, भंवर लाल व्यास सहित प्रकृति संरक्षण विचार मंच के सदस्य उपस्थित रहे।