Homeभीलवाड़ाआजादी के 75 साल बाद भी गोपालपुरा के ग्रामवासी सड़क से है...

आजादी के 75 साल बाद भी गोपालपुरा के ग्रामवासी सड़क से है महरूम, विधायक की अनुशंषा पर भी नही हुआ समाधान, कौन सुने इनकी पीड़ा

जे पी शर्मा
बनेड़ा- उपखण्ड क्षेत्र के बबराणा ग्राम पंचायत का गोपालपुरा गाँव आजादी के 75वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क से महरूम है, इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा अनुशंशा करने के बाद भी लापिया चोराया (बबराणा )वाया गोपालपुरा हूनिया खेड़ा तक 3km पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है, इस सम्बन्ध में बुधवार को बबराणा सरपंच ममता रेबारी, समाजसेवी गणेश जाट, विक्रम सिंह के नेतृत्व मे ग्रामीणों जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर के शीघ्र सड़क कराने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में रामेन्द्र सिंह राणावत, नेहरू युवा संस्थान गोपालपुरा अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत,धना लाल माली, (अमरपुरा )महावीर वैष्णव (लापिया )हरजी रेबारी (ढाणी )बबलू जाट,राधेश्याम जाट, बरदी वैष्णव, भंवर बलाई, भंवर साहू, दिनेश वैष्णव, उमेद सिंह ,कैलाश सिंह, सोनू सिंह,प्रभु सिंह ,शम्भु सिंह, हरि सिंह , सत्यनारायण सिंह , राजु सिंह ,शम्भु माली,रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, राहुल सिंह, व अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -