बेरा । भेरू लाल गुर्जर
आसींद तहसील के गांगलास ग्राम पंचायत के कहीं गांव में अघोषित बिजली कटौती से किसानों के साथ-साथ ग्रामीण भी परेशान है मन चाहे जब बिजली कटौती करने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है किसान जसवंत कुमावत ने बताया कि जो सरकार की कटौती है वह तो ठीक है लेकिन विभाग के कर्मचारियों की मनमर्जी से कटौती कर देते हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समय निर्धारित सरकार का 5 घंटे किसानों को बिजली देने का आदेश है लेकिन 3 घंटे ही बिजली मिल रही है खेत में मोटर चलाने जाते हैं कुछ ही देर में कटौती हो जाती है ऐसे समस्या कहीं गांव में है कहीं किसानों के कुए शाम लाती है पानी सिंचाई का जब नंबर आए तो बिजली नहीं मिलती है दूसरे दिन दूसरे भाई का नंबर आ जाता है जिससे सिंचाई समय पर नहीं होती है घर पर भी यही स्थिति है 3 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही है बिजली विभाग के मनमर्जी से कर्मचारी काम कर रहे हैं गांगलास उदयपुरा करियाला खारडा एवं कहीं गांव है जहां यही स्थिति बनी हुई है
आसींद तहसील के कई गांवो में अघोषित बिजली कटौती बनी किसानो व ग्रामीणो के लिये सिरदर्दी
RELATED ARTICLES