Homeभीलवाड़ाउपखंड अधिकारी गैलड़ा का माहेश्वरी समाज ने स्वागत किया

उपखंड अधिकारी गैलड़ा का माहेश्वरी समाज ने स्वागत किया

उपखंड अधिकारी गैलड़ा का माहेश्वरी समाज ने स्वागत किय
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के नव पदस्थापित उपखंड अधिकारी पुनीत गैलड़ा का शाहपुरा में कार्यभार संभालने के बाद माहेश्वरी समाज द्वारा स्वागत किया गया।प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मुंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज द्वारा उपखंड अधिकारी गैलड़ा का शाहपुरा में पदभार ग्रहण करने के बाद माल्यार्पण करके, मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। एसडीएम गैलड़ा ने बताया कि उनका परिवार भी रामस्नेही संप्रदाय से जुड़ा हुआ है और प्रति वर्ष फूलडोल महोत्सव में सपरिवार आते रहते हैं।इस दौरान जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद हेड़ा, तहसील मंत्री भागचंद मंत्री, नगर मंत्री मनोज बेली, युवा अध्यक्ष अंकित चेचाणी,मंत्री अमित तोषनीवाल, रामप्रकाश काबरा, पवन कुमार झंवर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -