Homeभीलवाड़ाकिसान संगोष्ठी में उन्नत सरसों की किस्म और उन्नत तकनीक के बारे...

किसान संगोष्ठी में उन्नत सरसों की किस्म और उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी

किसान संगोष्ठी में उन्नत सरसों की किस्म और उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी द
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा तहसील के ग्राम पंचायत भीमपुरा गांव में कोरटेवा एग्रीसाइंस पायनियर बीज कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पायनियर बीज कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय अधिकारी गौरव सिंह चौधरी ने किसानों को पायनियर सरसों का नया हाइब्रिड 45S47 के खेत पर किसानों को 45S47की खूबियों के बारे में किसानों को बताया जिसमें किसानों ने देखा कि पायनियर 45S47 में प्रति फलियों में दानों की संख्या एवं शाखाओं की संख्या अन्य सरसों के मुकाबले ज्यादा निकली एवं किसानों को सरसों की बुवाई के 5 सूत्र एवं सरसों की पैदावार कैसे बढ़ाई जाए उसके बारे में भी जानकारी दी गई एवं किसानों को आने वाले फसल चक्र में पायनियर मक्का की खूबियों के बारे बताया जिसमें किसानों ने देखा कि पायनियर मक्का P3302 में दानों का वजन ज्यादा निकला है एवं डंठल का वजन कम निकला है एवं P3302 मक्का का पिछले साल की पैदावार का अनुभव साझा किया इस अवसर कोरटेवा एग्रीसाइंस से प्रतिनिधि श्याम लाल धाकड़,गोविंद सिंह राठौड़ एवं कृष्णा गुर्जर ने किसानों को सरसों और मक्का की जानकारी दी
पप्पू खान के खेत पर विक्रेता शाहपुरा से भेरुनाथ कृषि सेवा केंद्र ओकार लाल कुमावत एवं वीर तेजा कृषि सेवा केंद्र भंवर लाल चौधरी किसान राजू खान रामदेव कुमावत नवरात कुमावत सोहन जी प्रजापत रतन जी शर्मा नारायण बंजारा एवं आसपास गांव के क्षेत्र से अनेक किसान उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -