पंडेर । थाना क्षेत्र के कंजर कॉलोनी में खेत में कृषि कार्य ज्वार की पिलाई करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना एएसआई चेतन प्रकाश ने बताया कि कंजर कॉलोनी में बुधवार को निर्मल कुमार कंजर पुत्र प्रताप कंजर उम्र 52 साल निवासी कंजर कॉलोनी जो कि खेत पर कृषि कार्य ज्वार की फसल की पिलाई कार्य करने के दौरान बिजली का करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसको परिजनों द्वारा तुरंत पंडेर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत्यु घोषित किया। जहां पुलिस ने पंचनामा बनाकर डॉक्टर टीम ने मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंपी। मृतक के पुत्र जयकिशन कंजर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही करवाई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कार्यवाही शुरू की गई।