Homeभीलवाड़ाखेमाणा मे सुरेन्द्र सिंह 2 मतो के साथ अध्यक्ष पद पर हुए...

खेमाणा मे सुरेन्द्र सिंह 2 मतो के साथ अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित

खेमाणा मे सुरेन्द्र सिंह 2 मतो के साथ अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचि
रायपुर । ग्राम सेवा सहकारी समिति मे हो रहे चुनावो मे अजीबो गरीब हेरतगेज वाकया देखने को प्रतिदिन सामने आ रहे है जहा सहाड़ा विधानसभा क्षैत्र के राजनैतिक चाणक्य कहे जाने वाले शंकर लाल मेहता खेमाणा को पंचायतीराज चुनावो के बाद एकबार फिर सहकारिता चुनाव मे अपने गुट के साथ हाथ मसलते रहना पड़ा जानकारी अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति खेमाणा मे हुए बुधवार को चुनाव मे 12 निर्वाचित वार्डा मे सेे दोनो पक्षो मे 6 -6 मत थे जिसमे से मेहता गुट 6 से नन्द लाल गाडरी व बद्री लाल जाट गुट 6 से सुरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष पद के लिए नोमिनी किया गया जिसमे जाट गुट ने सेधमारी करते हुए 2 वोट से शिख्स्त देकर सुरेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज करी विधानसभा क्षैत्र मे खेमाणा सहकारी समिति कि चर्चा आमतौर पर हर चाय कि थड़ी व लोगो मे सुनने को मिल रही है। लोगो मे चर्चा है कि आखिरकार मेहता गुट वर्षा से काबिज समिति मे कैसे धाराशाही हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -