राजगढ़ अलवर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियो का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर पहाड़िया ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर ग्राम विकास व क्रय-विक्रय सहकारी समिति के दूरस्थ क्षेत्रो में जाकर निरीक्षण किया है। उन्होंने ग्राम राजपुर व सकट के ग्राम विकास सहकारी समिति का निरीक्षण कर किसानों से वार्ता की एवं किसानों द्वारा उनकी कार्यप्रणाली से सन्तुष्ट होना बताया। वही राजपुर में सहकारी समिति के पास खाद, बीज व दवाईयां नही थी। उन्हें निर्देशित किया की अगली बार से खाद्, बीज व दवाईयां देना सुनिश्चित करे। उनके द्वारा खाद् की राशि जमा करवाई हुई है। उन्हें जल्दी पहुंचा दी जाएगी। वही उन्होंने पीडीएस सिस्टम के तहत चिकित्सको के समय, नरेगा सम्बंधित आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राजगढ़ की क्रय-विक्रय सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। जहाँ व्यवस्थाएं अधिकांशतः ठीक पाई गई। इनके द्वारा नीचे की जीएसएस पर नियंत्रण है। उन्हें खाद्, बीज व दवाइयों की सप्लाई व ऋण वितरण में भी मदद कर रहे है। जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामो के ग्रामीण समस्याओ के लिए आते है। उनकी समस्या के लिए गांव का काम गाँव में होना चाहिए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। महीने की 5 व 20 तारीख को बैठक में गांव के ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर दस्तावेज के साथ अधिकारियों को अवगत करवाये। जिससे उनकी समस्या का निदान शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा करना सुनिश्चित करे। वही उन्होंने कोरोना काल को देखते हुए आमजन से सावधानी बरतने की अपील की। इस मौके पर नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |