रायपुर 30 सितंबर । महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर देश के प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्यिक मंच दिल्ली द्वारा विराट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन स्टीम यार्ड फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जाएगा l
संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य, डॉ.अर्चना मिश्रा ने बताया कि विराट आयोजन के मुख्य अतिथि रायपुर के कवि नवीन नव होंगे, अध्यक्षता कवि राजेंद्र सिंह करेंगे, विशिष्ट अतिथि संध्या जैन मंच संचालन कुंवर प्रबल प्प्रताप सिंह राणा करेंगे l
नीलिमा शर्मा , अंजना जैन काव्य प्रस्तुति देंगी l
आयोजन में कविताओं के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा l