ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, विशेष पूजा अर्चना व अभिषेक किय
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर सहित सोपुरा, सालरिया, बड़ला, ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा, चावंडिया, लसाड़िया, खजीना, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, खरेड़, कांदा, सोलंकियों का खेड़ा, रेड़वास आदि कई गांवों में आज हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सुबह से ही हनुमान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, पूजा अर्चना तथा अभिषेक का दौर चालू रहा, दिनभर भक्त हनुमान जी महाराज के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की | वही क्षेत्र में हनुमान मंदिरों को भगवा रंग से सजाया गया | साथ ही हनुमान जी महाराज का दिव्य व भव्य चोला धारण करवाएं गया | हनुमान जी महाराज को खीर, गुड, भुगड़ा आदि का भोग लगाया गया ||
ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, विशेष पूजा अर्चना व अभिषेक किया
RELATED ARTICLES