सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आम जन की समस्याओं के समाधान व गांवों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । गांवों सर्वांगीण विकास ही मेरा ध्येय है । यह विचार गुरुवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छवरा का हनुमानजी के यहां आयोजित सभा में मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल ने प्रकट किए। जनसभा में पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, बरुन्दनी सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू ने भी विचार प्रकट किए ।
खंडेलवाल ने छवरा का हनुमान जी के यहां विकास कार्य के लिए विधायक कोष से 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। खण्डेलवाल ने छवरा का हनुमानजी के यहां निर्माणाधीन मन्दिर के लिए 50 हजार रुपयों से अधिक राशि भेंट करने वाले दानदाताओं का अभिनंदन प्रशस्ति पत्र , हनुमानजी का चित्र भेंट कर किया।
इस अवसर पर छवरा का हनुमानजी प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर,संरक्षक लादू राम सोमानी, उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर,सचिव मदन लाल सुथार,कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बसेर, शम्भू लाल जायसवाल,जगदीश चन्द्र पोरवाल, घनश्याम राठी,कालू सिंह चौहान, नारायण लाल गुर्जर, मोडी राम अहीर ,पुजारी बजरंग दास ,प्रहलाद वैष्णव,रोशन वैष्णव सहित अन्य व्यक्ति मोजूद रहे। संचालन प्रभु लाल सोमानी ने किया ।
चंवरा के हनुमानजी मंदिर निर्माण के लिए मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल ने 11 लाख की घोषणा की
RELATED ARTICLES