जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) की जयपुर तृतीय टीम ने गुरुवार को दौसा में बड़ी कार्रवाई की। जिले के मंडावर थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल को एसीबी टीम ने बीस हजार रुपएकी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी टीम इनके घर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है।
पुलिस महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों) भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर तृतीय ईकाई टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरूद्ध दर्ज लूट के मुकदमें में लटू की राशि बरामद होने के बावजूद राजीनामा कराने एवं पुलिस रिमांड नहीं लेने की एवज में थानाधिकारी पुलिस थाना मंडावर लाल सिंह ( पुलिस उपनिरीक्षक) एवं हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह द्वारा चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
एसीबी जयपुर तृतीय ईकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद उनकी टीम द्वारा गुरूवार को दौसा में ट्रेप कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी (पुलिस उपनिरीक्षक), मंडावर लाल सिंह निवासी चिमरावली गौड लक्ष्मणगढ जिला अलवर एवं हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पोस्ट मूडिया रैणी जिला अलवर को परिवादी से 20 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिये थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |