Homeभीलवाड़ाजिंदल के विरोधस्वरूप शहर में लगेंगे होर्डिंग्स

जिंदल के विरोधस्वरूप शहर में लगेंगे होर्डिंग्स

भीलवाड़ा । मूलचन्द पेसवानी

ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति की मंगलवार को आयोजित बैठक में जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा 1 करोड़ लीटर पानी लेने के बदले आरोबी बनाने सहित अन्य वादों से मुकरने व नियमानुसार खनन नहीं करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया ।
समिति के सदस्यों ने एकमेव स्वर में बताया कि जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा स्वीकृति से भी अधिक गहराई तक खनन किए जाने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है और पारिस्थितिकीय संतुलन बिगड़ जाने से निकट भविष्य में इस क्षेत्र में भूकंप आने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है । साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि जिंदल सॉ लिमिटेड ने मेजा बांध क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी विकास करने एवं नहर का रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई विभाग के साथ जो अनुबंध किया था उसकी अनुपालन भी नहीं की जा रही है । इसी के विरोधस्वरूप जिंदल के क्रियाकलापों को जनता के सामने उजागर करने के लिए शहरभर में होर्डिंग्स लगाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड , दुर्गेश शर्मा , बाबूलाल जाजू , एडवोकेट उम्मेद सिंह , प्रशांत मेवाड़ा , सीताराम खटीक , पारस मोगरा व ओम कसारा भी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -