जित्यास में तुलसी विवाह गुरुवार क
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती जित्यास गांव में गुरुवार को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा | श्यामलाल वैष्णव ने बताया कि भेरूलाल वैष्णव के यहां पर माता तुलसी व भगवान सालिगराम का आयोजन गुरुवार अलसुबह किया जाएगा, इससे पूर्व कल बुधवार दोपहर को होलिरड़ा गांव से भगवान शालिगराम जी की बारात गाजे बाजे के साथ जित्यास पहुंचेगी, जहां शाम को बिंदोली निकाली जाएगी तथा गुरुवार अलसुबह माता तुलसी संग भगवान शालिगराम का विवाह किया जाएगा ||
जित्यास में तुलसी विवाह गुरुवार को
RELATED ARTICLES