भीलवाड़ा, 17 मई। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार 18 मई को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस“ के उपलक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टेयरिंग कम समन्वय कमेटी की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 5 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने दी।
इसके पश्चात जिला ग्रामीण स्वास्थ्य, क्रियान्वयन समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट मिशन टीम की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति ने दी।