जे पी शर्मा
बनेड़ा- प्रदेश में गाड़री समाज के द्वारा अहिल्याबाई होलकर बोर्ड गठन की मांग की मांग अब पुरे प्रदेश में जोर पकड़ने लगी है । साथ ही गाडरी समाज द्वारा की जा रही मांग के समर्थन में अब तक प्रदेश के 30 से 35 विधायक आ गए हैं उक्त विधायकों ने गाड़री समाज के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर के गाडरी समाज के सामाजिक उत्थान हेतु शीघ्र अहिल्याबाई होलकर बोर्ड का गठन करने की मांग की है राज्य में गाडरी समाज कर लंबे समय से अहिल्याबाई होलकर बोर्ड गठन की मांग कर रहा है हम मांग के समर्थन विधायकों के साथ-ही प्रदेश के सांसद भी समाज के समर्थन में आने से लगे हैं भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ,अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र प लिखकर के गाडरी समाज के विकास एवं सामाजिक उत्थान हेतु सरकार शीघ्र करें अहिल्या बाई होलकर बोर्ड का गठन एवं 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की लेकर गाड़री समाज विभिन्न मंचों से अपनी मांगों को उठाने के साथ ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है इसी कड़ी में संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजु गाडरी लगातार मेवाड़ क्षेत्र में अलग-अलग जिलों के दोरे कर के जनसंपर्क कर रहे है ।