Homeभीलवाड़ाटैलेंट हब कोचिंग क्लासेज शहीदों के परिवारों को नि: शुल्क कोचिंग करवाएगा

टैलेंट हब कोचिंग क्लासेज शहीदों के परिवारों को नि: शुल्क कोचिंग करवाएगा

टैलेंट हब कोचिंग क्लासेज शहीदों के परिवारों को नि: शुल्क कोचिंग करवाएग ।
बनेड़ा-टैलेंट हब कोचिंग क्लासेज भीलवाड़ा पर पुलवामा हमले की बरसी आतंकी हमले में मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक, प्रकोष्ठ अधिवक्ता हरफूल गढ़वाल ने युवाओं को राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने के लिए कहा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास के प्रधानाचार्य देवराज भदाला ने कहा कि युवा बढ़ चढ़ कर राष्ट्र के लिए समर्पित रहे । टैलेंट हब कोचिंग क्लासेज के निदेशक राजू जाट ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर यह घोषणा की कि शहीद के परिवारों के बच्चे और बच्चियों को टैलेंट हब नि:शुल्क कोचिंग करवाएगा । इस अवसर पर मनफूल चौधरी, ओ पी सर, प्रह्लाद, दिलखुश, महावीर, प्रवीण, महेंद्र, राजपाल, विकास, सांवर, पवन, अरविन्द, सत्यनारायण, छोटू, मोहित,दिनेश, बर्धा, कैलाश, पुखराज, राजेश, जगदीश, रामजस, विजेश, लेहरू, शंकर, केदार, राजाराम आदि युवा उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -