ब्यावर। शहर के अजमेर रोड स्थित मंदिर दादीधाम में झुंझनुवाली दादीजी का संगीतमय मंगलपाठ 14 फरवरी रविवार को आयोजित किया जायेगा। दादी परिवार न्यास के महामंत्री केदार गर्ग ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे से संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन मधुसूदन व्यास,बी.एम. व्यास परिवार के सौजन्य से आयोजित किया जायेगा। मंगलपाठ की प्रस्तुति गोपाल ग्रुप के गायक सतीश सिकरवार देंगे। पाठ के दौरान दादीजी का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा एवं छप्पन भोग लगाया जायेगा।
दादीधाम में संगीतमय मंगलपाठ रविवार को
