Homeभीलवाड़ानरेगा साइट मैं महिला पुरुषों को दी वित्तीय साक्षरता व बैंकिग योजनाओ...

नरेगा साइट मैं महिला पुरुषों को दी वित्तीय साक्षरता व बैंकिग योजनाओ की जानकारी दी

जे पी शर्मा

बनेड़ा – निकटवर्ती सरदार नगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में क्रिसील फाउंडेशन द्वारा संचालित मनीवाइज वित्तीय साक्षरता के माध्यम से प्रोग्राम कोर्डिनेटर मेघराज मेहता ने उपस्थित ग्रामीण को वितिय साक्षरता अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन खाता ,फसल बीमा, डिजिटल लेनदेन ,पेंशन, चिरंजीवी बीमा योजना , की जानकरी दी । व किसान क्रिडिट कार्ड बीमा योजना पॉप लोन पालनहार फ्रॉड साइबर योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चिराली योजना विभिन्न सरकारी एवं बैंकिंग योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को वित्तीय बचत के बारे में भी जागरूक किया गया जिससे की वे अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सके उक्त कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम के समाजसेवी सोनू तेली सोनिया माली व मधु माली मेट व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -