Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगनवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने किया पदभार ग्रहण,newly appointed collector

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने किया पदभार ग्रहण,newly appointed collector

newly appointed collector

निवर्तमान कलक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल /गंगापुर सिटी। नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार को सकुशल पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलक्टर डॉ. अंजली रजोरिया ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाओं के साथ पदभार सौंपा। तत्पश्चात निवर्तमान कलक्टर को समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।निवर्तमान कलक्टर ने बताया कि नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी को उनके द्वारा सकुशल पदभार सौंप दिया गया है। उन्होने बताया कि नवगठित जिला में जब उनका स्वयं का पदस्थापन हुआ था तो यह उनके लिए एक नई चुनौती थी।जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों कुशल सहयोग एवं जिलेवासियों के विश्वास से यह चुनौती ज़िम्मेदारी बन गई और जिम्मेदारियों को निभाते हुए कार्यकाल अविस्मरणीय यादों के साथ सहजता से जिलेवासियों की सेवा करते हुए बीत गया। मुझे विश्वास है और मेरी शुभकामनाएँ भी हैं कि नवनियुक्त जिला कलक्टर के नेतृत्व में यह नवनियुक्त जिला कीर्तिमानों की नई इबारत लिखने को तैयार है।नवनियुक्त जिला कलक्टर ने कहा कि मुझे गंगापुर सिटी में मौका मिला है काम करने का और मैं यही उम्मीद करता हूँ कि हम बेस्ट से बेस्ट कार्य करेंगे और जैसा कि सर्विदित है कि माननीय प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है विकसित भारत संकल्प यात्रा जो इस समय हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है तो हमारी भी सर्वोपरी प्राथमिकता है कि इसके अंतर्गत जितनी भी योजनाएँ हैं उनमें अधिक से अधिक पात्रजनों को लाभान्वित कर शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES