ब्यावर। नगर परिषद प्रशासन द्वारा एक विज्ञप्ति के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक योजना के भूखंडों को 99 वर्षीय लीज पर आम नीलामी द्वारा मौके पर जहां है जैसा है की स्थिति में विक्रय किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा 24 फरवरी एवं 3 मार्च को प्रात: 11 बजे सभा भवन में ही नीलामी की बोली दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि जो भी उक्त व्यवसायिक भूखंड को खरीदना चाहते हैं वह निश्चित नीलामी दिनांक 24 फरवरी एवं 3 मार्च को प्रात: 11 बजे नगर परिषद सभा भवन में होने वाले नीलामी में बोली से व्यवसायिक भूखंड की अमानत राशि 20 हजार रु. अग्रिम जमा करवा कर नियमानुसार भाग ले सकते हैं। नीलामी की शर्तों का अवलोकन कार्यालय समय में नजूल अनुभाग अथवा ई पोर्टल पर देखा जा सकता है। नीलामी राजस्थान नगर पालिका नगरीय भूमि निष्पादन नियम 1947 के अनुसार की जावेगी।
परिषद द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के भुखण्डो की नीलामी आज
