प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक
भीलवाड़ा, 09 फरवरी। नेहरू युवा केंद्र द्वारा महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एवं नेहरू युवा संस्थान पारोली के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने युवाओं को कहा कि प्लास्टिक मुक्त करने से प्रदूषण में राहत मिलेगी आमजन में बदलाव आएगा। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारोली से डॉक्टर प्रेम चंद कुमावत ने कहा कि युवा एवं महिलाएं ‘ग्रीन विलेज क्लीन विलेज’ में अपनी सकारात्मक सहयोग करें। नेहरू युवा संस्थान सचिव दीपक पालीवाल ने युवाओं को गांव में स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त की शपथ दिलाई। डॉ आशा धौलपुरिया ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर परिवार से करने की बात कही। कार्यक्रम में केंद्र द्वारा कपड़े से बने बैग एवं जूट बने बैग एवं अस्पताल में एक डस्टबिन वितरित किया। इस दौरान डॉ प्रेम चंद कुमावत, आशा धौलपुरिया, शांति लाल मीणा, मनमोहन भाट, नेहरू युवा संस्थान से दिनेश कुमार धाकड़, दीपक पालीवाल, अनिल धाकड़, दिनेश धाकड़, बाबू पाराशर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |