बनेड़ा महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के रूप में मनाया गया
प्राचार्य डॉ.कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के मुख्य अतिथी ASI सुरेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल और सूचना अधिकारी राम सुख चौधरी थे अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया। महिला प्रकोष्ठ समिति प्रभारी ज्योति रानी रिठोदिया के संचालन में मुख्य अतिथि द्वारा महिला अधिकारिता कानून ,न्याय व्यवस्था, पोक्सो एक्ट, आपदा प्रबंधन एवं आत्मरक्षा से संबंधित व्याख्यान दिया गया। प्राचार्य द्वारा विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को लक्ष्य की ओर नियमित सजग रहने तथा विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारकर चरित्र विकास हेतु प्रेरित किया। खेल संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि खेल सप्ताह के पांचवें दिन महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी, क्रिकेट तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की छात्राएं मैना प्रजापत एवं नारायणी तेली प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय वर्ष की छात्राएं खुशबू माली और टीना कुमावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय स्थान पर प्रथम वर्ष की छात्राएं निधि पोरवाल और रीना माली रही। वही क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महावीर गुर्जर की टीम रही क्रिकेट में दयानंद,सोनू, महादेव,भगवान,रोहित,अनमोल,सुखदेव,कैलाश,पवन,कारण,शालू,राहुल ने भाग लिया। बैडमिंटन में छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि पोरवाल द्वितीय स्थान आशा माली तथा तृतीय स्थान गायत्री माली ने प्राप्त किया। खेल सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को महाविद्यालय में दौड़, गोला फेंक तश्तरी फेंक प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा।