Homeभीलवाड़ाबाण माता मंदिर कलश प्रतिष्ठा सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर बैठक संपन्न,Baan...

बाण माता मंदिर कलश प्रतिष्ठा सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर बैठक संपन्न,Baan Mata Temple Kalash Pratistha

Baan Mata Temple Kalash Pratistha

( रमेश चंद्र डाड ),

मांडलगढ़
स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धार्मिक स्थल बाण माताशक्तिपीठ मंदिर पर सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं स्वर्ण कलश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को लेकर अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने कहा कि बाण माता जी के बाण माता जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी श्रद्धालु गण बढ़ चढ़कर भाग ले सात दिवसीय महायज्ञ में अधिक से अधिक जन सहयोग दान पुण्य कर अपनी भागीदारी निभाएं l नहीं बैठक को संबोधित करते हुए मांडलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा ने कहा कि एवं शस्त्र चंडी महायज्ञ में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी हम सब लोग तन मन धन के साथ माताजी के मंदिर एवं स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे तन मन धन से काम करेंगे, बैठक में यज्ञ आचार्य बनोड़ा बालाजी परिवार जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य धन्नालाल जाट तेली, मॉडयूलाल जाट गोपाल जाट शंकर लाल कुमावत जमनालाल धाकड़ खाना लाल धाकड़ भगवत सिंह शक्तावत प्रकाश चंद्र शर्मा शंकर लाल कुमावत सहित तेली समाज के समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र तेली ने अपने-अपने सुझाव दिए, बैठक में यज्ञ शाला पर सफाई स्वर्ण कलश पर चर्चा की गई अर्थ संग्रह के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया एवं समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप गई, 15 अप्रैल को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं को लेकर छाया पानी एवं ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया, महायज्ञ में जोड़ा पंजीयन एवं अर्थ संग्रह के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई, बैठक में समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बाण माता जी के इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है दिखाई दे रहा है जहां भी हम गांव में अर्थ संग्रह के लिए जाते हैं वहां के ग्रामीण बढ़ चढ़कर महायज्ञ के लिए अंशदान जमा कर रहे हैं लोगों के उत्साह को देखते हुए बाण माता जी मंदिर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव ऐतिहासिक होगा, बैठक में समिति के समाजसेवी भंवरलाल त्रिपाठी नंदकिशोर लाडपुरा, दिनेश सिंह शक्तावत, अशोक कुमार शर्मा लादू लाल तेली मोहनलाल तेली कन्हैयालाल धाकड़ रमेश चंद धाकड़
गिशु सिंह शक्तावत कन्हैयालाल सुथार कन्हैयालाल धाकड़ सत्यनारायण सुथार भेरूलाल धाकड़ भवानी राम धाकड़ रामेश्वर लाल सोनी अर्जुन लाल धाकड़ कैलाश चंद्र धाकड़ सरपंच हरजी रायका शामगढ़ सरपंच सूरजमल गुर्जर अमित जोशी प्रदीप पोरवाल किशन लाल सोनी सुभाष चंद्र खंडेलवाल पंडित सांवरमल शर्मा गोपाल जाट गोपाल लाल गुर्जर क्षेत्र के बंदरका मोटर का खेड़ा नयागांव फलासिया लाडपुरा खंगार जी का खेड़ा शामगढ़ जोजवा सिंगोली धाकड़ खेड़ी मांडलगढ़ मेहता जी का खेड़ा क्षेत्र के कई गांव के लोग बैठक में उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES