रोहित सोनी
आसींद । बदनोर उपखंड के चैनपुरा पंचायत के सुराज सनराईज पब्लिक सेकेंडरी बाल मेला आयोजित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंगारिया ने बताया बाल की इस मेले में विद्यार्थियों ने आधुनिक और परंपरागत व्यंजनों की स्टाल लगाई जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ खरीदारी कर विभिन्न व्यंजनों के स्वाद का आनंद लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हुनर और पाक कला का बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी जिसमें विद्यार्थियों ने ,फ्रेंच प्राइस, कोफ्ता, कोल्ड कॉफी, फ्रूट चार्ट, स्वीट कॉर्न चाट, सेन विच ,पिजा,पॉपकॉर्न, राबड़ी, दही पपड़ी, बर्गर, ब्रेड पकोड़ा, आंवला जूस, रसना, आलू टिक्की, शाही टोस्ट, कौर्न राब, लड्डू, रबड़ी, भेलपुरी, फ्रूट श्रीखंड, फ्रैंकी रोल, पास्ता, मैगी, कप केक, वेज रोल, सूजी डोसा, पानी पुरी, कुरकुरे, चार्ट कौर्न, मैंगो श्रीखंड, बर्फी कुल्फी,आदि व्यंजन के स्टाल लगाएं जिनका संपूर्ण वितरण विद्यालय समय में पूरा हो गया और विद्यार्थियों ने आनंद लिया विद्यार्थियों ने आपस में कई खेल खेलें जिनमें शिक्षकों ने उनका भरपूर मार्गदर्शन किया विद्यार्थियों ने अंताक्षरी, समूह गान, एकाभिनय, सुगम संगीत, देश भक्ति गीत आदि का आनंद लिया आज के इस दिवस पर निरीक्षण कर्ता में सनराईज स्कूल प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंगारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य , रामकृष्ण वर्मा शराफत खान निर्मला सिंगारिया देवेंद्र सिंह मनोज कुमार, जसवंत सिंह सुरावत द्वारा निरीक्षण कर विजेता टीम को पारोतोषित किया तथा सभी टीमें को उत्कृष्ट कार्य हेतु धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंगारिया ने कहा कि बाल मेले का आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करता है. साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है. उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों में शिक्षा की प्रवृति बढती है साथ ही उन्हें नई चीजें सीखने में सहायक भी होती है.मेले में शामिल छात्र- छात्राओं का कहना है कि आज के दिन का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है. बच्चे इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और कई गतिविधियों में भी शामिल होते हैं.आज का संपूर्ण दिन विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम बाल केंद्रित था