Homeभीलवाड़ाबेरा चौराहे पर अधूरे पड़े अंडर ब्रिज से ग्रामीण एवं राहगीर परेशान

बेरा चौराहे पर अधूरे पड़े अंडर ब्रिज से ग्रामीण एवं राहगीर परेशान

बेरा । भेरूलाल गुजेर

अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले 2 साल से अधूरा अंडर ब्रिज का कार्य होने से ग्रामीण रोड क्रॉस कर रहे हैं जिससे हादसे की आशंका है ग्रामीणों ने बताया कि अजमेर भीलवाड़ा सिक्स लाइन पर बेरा चौराहे पर अंडर ब्रिज के लिए ग्रामीण कई दिनों तक धरना पर बैठे रहे फिर हाईवे निर्माण कंपनी केएमडी एवं जिला कलेक्टर के आदेश से हाईवे निर्माण कंपनी के एमडी सेवार्ता होने के बाद सहमति बनी और धरना समाप्त कर दिया था हाईवे निर्माण कंपनी द्वारा कार्य प्रगति पर करवा कर 2 साल पहले अधूरा अंडर ब्रिज निर्माण कर एक ढांचा तैयार कर छोड़ दिया उसके बाद आज दिन तक कार्य चालू नहीं किया आए दिन सड़क क्रॉस करने पर हादसे के शिकार हो रहे हैं कहीं आज से भी हो चुके हैं लोगों को दो रोड क्रॉस करने में काफी परेशानी आ रही है कहीं गांव के लोग रोड क्रॉस करते हैं किसानों की जमीन भी रोड की दूसरी तरफ है जो किसान पशुओं को रोड क्रॉस कमाते हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं लेकिन विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है कर्मचारी हाईवे निर्माण कंपनी के ठेकेदार इस अंडरब्रिज को भूल गए हैं जिससे लोगों की समस्या बढ़ रही है इस अंडर ब्रिज से निकलने वाले कहीं गांव के किसान एवं मजदूर एवं ग्रामीण हैं बेरा बालेसरिया अलीनगर रूपाहेली खुर्द डोडवानिया का खेड़ा बागड़ी खेड़ा दीनदयाल नगर इंदिरा कॉलोनी एवं कहीं गांव के ग्रामीण एवं किसान मजदूर इसी बस स्टैंड से गुजरते हैं ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्दी से जल्दी अधूरा अंडर ब्रिज को चालू कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -