वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । गुलाबपुरा पुलिस ने महिला के साथ मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्स एप ग्रुप में डालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुआ था जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । थानाप्रभारी सुगन सिंह ने बताया की शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत ईनानी खेड़ा निवासी एक महिला के साथ मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाकर व्हाट्स एप पर डालने के मामले में मुखबिर की सूचना पर कैलाश (30) पिता बद्रीलाल भील निवासी रतना जी का खेड़ा, थाना शंभुगढ़, आसींद को गिरफ्तार किया गया । वही इस मामले में पूर्व में एक और आरोपी पप्पू लाल (25) पिता सुंडा राम भील निवासी रतना जी का खेड़ा , थाना शंभुगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । आरोपी कैलाश भील के खिलाफ शंभूगढ़ थाने में अलग अलग धाराओं में तीन मामले दर्ज है।