सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती जित्यास गांव में होलिरड़ा श्याम सालिगराम जी ने माता तुलसी संग सात फेरे लिए | श्यामलाल वैष्णव ने बताया कि जित्यास निवासी भेरूलाल वैष्णव के द्वारा तुलसी विवाह करवाया गया | जिसमें बुधवार को होलिरड़ा श्याम भगवान सालिगराम जी शाम को बारात लेकर जित्यास गांव पहुंचे | जहां रात्रि को होलिरड़ा श्याम, जित्यास श्याम व मात तुलसी की गाजे बाजे के साथ पुरे गांव में बिंदौली निकाली गई | गुरुवार प्रभात काल में भगवान सालिगराम जी ने तोरण की रस्म अदा की, इसके बाद भगवान सालिगराम जी ने माता तुलसी से सात फेरे लिए | पुजारी लाभचंद शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न करवाया | तुलसी विवाह में भक्तों ने बड़ी संख्या में कन्यादान किया | जिस दौरान रामबक्ष जाट, लक्ष्मण जाट, हरिशंकर जाट, हिरालाल जाट, सरपंच शिवलाल जाट, जगदीश दास, मांगी दास, बालू दास, पुजारी रामकुमार वैष्णव, विनोद वैष्णव, नन्दराम दास, सांवर दास, मदन सुथार, बह्मा लाल जाट, शंकर जाट, लादुलाल सुथार, नाहर सिंह, कन्हैयालाल कुम्हार, मिट्ठू दास, कालु दास आदि कई ग्रामीण व भक्तगण मौजूद रहे ||