राजकीय अनुपयोगी भवनों की दे सूचना
भीलवाड़ा 25 नवम्बर/ जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर ऐसे राजकीय अनुपयोगी भवन स्कूल, काॅलेज, राजकीय कार्यालय, पंचायत भवन इत्यादि जहां कोई गतिविधि संचालित नहीं की जाती हो अथवा आंशिक रूप से उपयोग में ली जा रही हो को चिन्हित कर निगम के अन्तर्गत कार्यरत कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों को किराये पर नियम समय के लिए दिये जाने हेतु अनुपयोगी भवनों की सूचना जिला कौशल समन्वयक, आरएसएलडीसी को भिजवाते हुए कार्यालय को रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रबंधक निदेशक, राजस्थान कौशल विकास एवं आजिविका विकास निगम जयपुर द्वारा बेरोजगार युवाओं हेतु विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाते है। कई स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मांग के बावजूद उपयुक्त भवनों की अनुपलब्धता के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाते है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |