Homeभीलवाड़ारात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, बनेड़ा ने राक्षी को हराया

रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, बनेड़ा ने राक्षी को हराया

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड क्षेत्र के राक्षी में गांव में आयोजित पांच दिवसीय रात्रि कालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का बुधवार रात्रि को समापन हुआ प्रतियोगिता का खिताब बनेडा ने मेजबान राक्षी को 2-0 से हराकर के अपने नाम किया है
राक्षी ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेत मैदान में दुधिया रोशनी में खेली गई पांच दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बनेडा और राक्षी की टीम के बीच खेला गया जिसमें बनेडा ने मेजबान राक्षी को 2-0 से हराकर के प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम नाम किया
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पुर्व कृषि मंडी डायरेक्टर चेनुलाल गुर्जर थे अतिथियों द्वारा विजेता टीम बनेडा को पारितोषिक के रूप ग्यारह हजार रुपए नकद तथा ट्राफी एव उप विजेता टीम राक्षी को पारितोषिक स्वरूप सात हजार नकद व ट्राफी देकर के सम्मानित किया गया इससे पूर्व आयोजन कमेटी की और से अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर के स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दोरान हरीलाल गुर्जर, सोनु डाकटर , महावीर सेन, सावर गुर्जर,धनराज ,राधेश्याम ,विकाश बेरवा, देबीलाल ,लालाराम नायक ,उमराव मंसुरी सहित अन्य ग्रामीण मोजुद थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -