ब्यावर। शहर के स्थानीय विद्यालय के. डी. जैन ए ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक दौलत राज तातेड द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मंदिर निर्माण हेतु अपनी तरफ से निजी खाते से 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि चेक द्वारा सप्रेम भेंट की गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर, ब्यावर परियोजना के प्रमुख लक्ष्मी नारायण, सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा, सुरेश वैष्णव, नितेश गोयल तथा के. डी. जैन ग्रुप के सहनिदेशक सुयश तातेड व हिमांशु तातेड उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |