किशन खटीक
रायपुर 14 फरवरी, राष्ट्रभक्ति के भाव हर समय जागृत रहना चाहिए। राष्ट्रभक्ति के बिना देश की रक्षा असंभव है। उक्त विचार प्रधानाचार्य भेरूलाल बलाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष व्यक्त किए। प्राध्यापक प्रतिभा तिवारी, सत्यनारायण गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह शेखावत, रमेशचंद्र वैष्णव, विद्यालय सहायक दिनेश दाधीच, छात्र नरेंद्र, महेंद्र,फाईम, राहुल, ने भी प्रेरक विचार व देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत की। राजकीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण छात्रावास-कोशीथल के छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों का फोटोयुक्त होर्डिंग विद्यालय में लगाकर समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि के दौरान जसवंत सिंह चौधरी, कंचन सोनगरा, सुमित्रा शर्मा, वासवदत्ता खंडेलवाल, जमादार लक्ष्मीलाल वर्मा, रघुकुल कुमावत, राहुल खटीक, किशन खटीक, रवि खटीक, ईश्वर, सोनू खटीक, कमलेश, रोहित, शंकर, पवन, अंकित, जगदीश, दिलखुश, गौतम, तूफान अर्जुन, सुनील, पूरण, कन्हैया, अभिषेक सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। श्रद्धांजलि के अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया।