Homeभीलवाड़ालकड़ियों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, थाने लाते रास्ते में पलटा, लगा लंबा...

लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, थाने लाते रास्ते में पलटा, लगा लंबा जाम

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे में मंगलवार रात्रि को बैड़च नदी किनारे से लकड़ियों से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाते समय पुलिस जवान चला रहे थे, इसी दौरान बेगूं रोड़ पर धोला भाटा के पास पलटी खा गया | जिसमें गनीमत रहेगी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वही ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से घंटो तक लंबा जाम लग गया | सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची | ट्रैक्टर ट्रॉली सहित लकड़ियों को पुलिस के सुपुर्द किया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार रात्रि को बैड़च नदी किनारे एक लकड़ियों से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर पुलिस के जवान थाने लेकर आ रहे थे, इसी दौरान बेगूं रोड़ पर धोला भाटा के पास सड़क का काम चल रहा है, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खा गई | वही ट्रैक्टर ट्रॉली के पकड़ने की सूचना वन विभाग को टीम को दी, सुचना पर कोटड़ी वनपाल लादू लाल शर्मा व सहायक वनपाल कमलेश रेगर मौके पर पहुंचे और लोडर की मदद से लकड़ियों को ट्रॉली में भरवाकर भारत को सुचारू किया, वही ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द किया ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -