Homeभीलवाड़ालड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर महिला मंडल ने किया भजन कीर्तन

लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर महिला मंडल ने किया भजन कीर्तन

गुरला । बद्री लाल माली

गुरलाँ स्थित हाईवे 758 पर लक्ष्मी लाल शर्मा के निवास पर लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर महिलाओं ने डीजे संघ नाचते हुए भजन कीर्तन किया । भगवान लड्डू गोपाल के जन्म दिन पर महिलाओं ने केक काटा और मिठाई बांटी महिलाओं ने भजनों की मिठास से महौल भक्तिमय कर दिया डिजे संग महिलाओं ने नाचते गाते हुए आनन्द लिया । इस अवसर पर  रेखा दाधीच ,मधु, कंचन प्रजापत , दुर्गा वैष्णव ,निर्मला दाधीच, लक्ष्मी त्रिपाठी ,सुरभि लाड़ पुजा सीमा दाधिच ,रेखा सेन,मीरा देवी सेन मंजु देवी जमना देवी गोना माली,कृष्णा दाधीच, अनीता वैष्णव प्रेमलता श्रौत्रिय महिला मंडल गुरलाँ मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -