Homeभीलवाड़ावरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बने विद्यालय के भामाशाह

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बने विद्यालय के भामाशाह

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बने विद्यालय के भामाशा
देवगढ़। विद्याधर वैष्णव
उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेसरिया के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार त्रिवेदी की पदोन्नति के विदाई समारोह शनिवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नूतन प्रकाश जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच जयराम, पी ई ई ओ स्वादड़ी प्रहलाद सिंह कच्छावा, उप प्रधानाचार्य स्वादड़ी रघुनन्दन वैष्णव, भूतपूर्व प्रधानाचार्य रतन सिंह , दुदाराम, मुख्य अतिथि एस डी एम सी अध्यक्ष भागु रावल, गोवर्धन रावल, भामाशाह सुखलाल जी पोरवाड़, हिरापुरी जी,चंद्रवीर सिंह ओर प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार शर्मा मंचासीन थे। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार त्रिवेदी ने सन 1990 में कालेसरिया माध्यमिक विद्यालय में कार्यग्रहण किया था और आज 33 वर्षो की राजकीय सेवा में पदोन्नति होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पर पदोन्नत होकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है, इस विदाई समारोह में ग्रामवासियों ने शारीरिक शिक्षक की खेल और विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षक को पूरे पी ई ई ओ क्षेत्र के सभी शिक्षक साथीयो ने नम आंखों से विदाई दी 33 वर्ष की सेवा एक ही विद्यालय में निकाल दिए इस विदाई समारोह में गाँव के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए जिसमे भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल जेन, नेनु भुवाजी, धन जी, हिरापुरी, राजेश ज्यानी, राकेश आदि लोग विदाई समारोह में शामिल हुए।
अंत मे विदा होने वाले शा0 शिक्षक ने बच्चों के बैठने की किल्लत को देखते हुए 50 टेबल ओर 50 स्टूल अपनी तरफ से 55000 रुपये विद्यालय को समर्पित किये और विद्यालय स्टॉफ ने शा0 शि0 का नाम भामाशाह पट्ट पर लिखवाया ओर भावभीनी विदाई दी गई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -