Homeभीलवाड़ाशंभूगढ़ में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के लिए श्रध्दाजंलि सभा...

शंभूगढ़ में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के लिए श्रध्दाजंलि सभा आयोजित

….
सांवर मल शर्मा
आसींद भीलवाड़ा
शंभूगढ़ – आजादी की कभी शाम नहीं होने देगें, शहीदों की कुरबानी बदनाम नहीं होने देगें…. बची हो जो एक बूंद भी लहू की, तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देगें। यह बात भारतीय सैनिक रामप्रसाद गुर्जर ने शंभूगढ़ के आर्मी ग्राउंड में मंगलवार शाम को पुलवामा हमले में शहीद वीरों के सम्मान में आयोजित श्रध्दांजलि सभा में कहीं, शहीदों को मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई, सभी युवाओं ने नम आंखों से गर्मजोशी के साथ भारत माता के जयकारों से नमन किया, श्रध्दांजलि में भारतीय सैनिक शांतीलाल गुर्जर,विनोद रैगर, मनोज गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए, इस दौरान शिक्षक मनोज गुर्जर, सुनील शर्मा, किशन लाल गुर्जर, भीमराज गुर्जर, गोतम गुर्जर सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -