भीलवाडा । शबरी माता की जयंती एवं जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा हुरड़ा के तत्वावधान में सोमवार रात्रि को सोडार पंचायत के ईनानी खेड़ा गांव में शबरी माता की जयंती एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल लाल भील राष्ट्रीय महासचिव एवं अध्यक्षता प्रेमराज भील नायब तहसीलदार टोंकरवाड़, हुरड़ा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मी चंद भील पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष अजमेर, धनराज मेघवंशी सरपंच प्रतिनिधि सोडार ,नारायण लाल भील जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष सांवरलाल भील गुलाबपुरा, ईश्वर लाल भील तहसील अध्यक्ष बनेड़ा, तेजू राम भील पंचायत समिति सदस्य हुरड़ा के आतिथ्य में आयोजित हुई। सभी अतिथियों का तिलक माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में वक्ताओं ने शबरी माता की जीवनी एवं सागर भील के जन्मोत्सव के बारे में चर्चा की गई। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय महासचिव गोपाल लाल भील ने शबरी माता के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर ईश्वर लाल भील जिला महासचिव, गोपाल लाल भील तहसील अध्यक्ष हुरड़ा, सुरेश चंद्र भील युवा अध्यक्ष हुरड़ा , समुद्र लाल भील सहित हुरड़ा तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण भील जिला प्रतिनिधि ने किया। कार्यक्रम के अंत में कैलाश चंद्र भील तहसील सचिव हुरड़ा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।