जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में पुजा अर्चना हेतु श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा । उपखण्ड मुख्यालय स्थित मन्सापूर्ण महादेव,किचक महादेव, मंदाकिनी महादेव, अमरनाथ महादेव,रामलला महादेव, सिदेश्वर महादेव सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ ही बिल्वपत्र, सफेद आक, धतुरा,दूब, पुष्प अर्पित कर के पुजा अर्चना कि साथ ही झातंल, सरदारनगर, बबराणा,सालरियाकला,आमली ,सुल्तानगढ, मुशी,बल्दरखा,कासोरिया,कुंडियाकला, सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी महाशिवरात्रि का श्रृद्धा पुर्वक मनाया गया ।