Homeभीलवाड़ाशिव नगर में कई जगह हो रहा नियम विरुद्ध,निर्माण व अवैध बजरी...

शिव नगर में कई जगह हो रहा नियम विरुद्ध,निर्माण व अवैध बजरी का दोहन

जहाजपुर, नेशनल हाईवे148डी जहाजपुर रोड शिव नगर में रोड के किनारे बनी दुकानें नेशनल हाईवे पर रसूखदार व्यक्ति द्वारा नियम के विरुद्ध रोड किनारे दुकानों का निर्माण किया गया नियम के अनुसार नेशनल हाईवे से 132 फीट छोड़कर निर्माण होता है लेकिन यहां रसूख के चलते रोड से 15 मीटर की दूरी पर ही दुकानों का निर्माण कर लिया गया और दुकानों पर बिकाऊ बोर्ड भी लगा दिया गया ऐसे में खरीदार को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जानकारी के अनुसार रोड विस्तार की स्थिति में नियम के विरुद्ध हुए निर्माण को मुआवजा राशि नहीं मिल पाती है यह जानते हुए भी व्यक्ति ने रसूख के चलते शिव नगर में कई जगह अवैध कब्जा कर निर्माण किए हैं वही उक्त व्यक्ति अवैध बजरी अवैध खनन भू माफियाआदि कार्यों में भी लिप्त है लेकिन अभी तक किसी संबंधित विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -