झालावाड़। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पूरा काम- पूरा दाम’ योजना में चयनित बकानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाटलिया कुल्मी
का मनरेगा के तहत ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने निरीक्षण कर इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने माडल तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण कर नरेगा श्रमिकों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की राज्य सरकार ने 16 दिसंबर से 16 फरवरी तक पूरा काम पूरा दाम योजना शुरू की हैं। इसलिए श्रमिक अपना पुरा काम करे।
उनको पूरा पैसा दिलवाने की जिम्मेदारी मेरी व संबंधित अधिकारियों की रहेगी। इसलिए श्रमिक अपना हर रोज पूरा काम करके नाप तोल हर रोज करवाएं। ताकि उनको पूरा दाम मिल सके। ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने जागरूकता के लिए तकनीकी अधिकारियों व मेटों को पाबंद किया है। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ने पीएम आवास अंतर्गत बन रहे मकानों का भी निरीक्षण कर उन्हें शीघ्र पूरा करने के लिए लाभार्थियों से आह्वान किया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |