संगम विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल में अपना स्थान बनाया
भीलवाड़ा 13 फरवरी 2023 स्थानीय संघ विश्वविद्यालय के एंड हेल्थ असिस्टेंट विभाग के लगभग 5 विद्यार्थियों को नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल ने लाइसेंस एग्जाम उत्तीर्ण होने पर उन्हें वहां की सरकार ने रोजगार दिया ।
संगम विश्वविद्यालय हेल्थ काउंसल के विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार सोनी ने बताया कि डिप्लोमा एंड हेल्थ असिस्टेंट के 5 विद्यार्थी पूजा कुमारी दास ,शिवनारायण शाह, दीपक यादव ,सबीना खातून ,आशिक कन्वारी को नेपाल सरकार ने प्रतिभा परीक्षा के अंतर्गत चयन कर उन को रोजगार प्रदान किया है ।
संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने इस उपलब्धि के लिए विभाग को बधाई प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । रजिस्ट्रार प्रोफ़. राजीव मेहता ने इस संबंध में बताया कि समय-समय पर विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र बड़ी से बड़ी संस्थाओं ,सरकारों में अपने प्रतिभा के दम पर स्थान बनाते हैं जिससे परिवार का ,जिले का ,राज्य का तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन होता है । मार्केटिंग हेड डॉ. अमित जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय परिवार हमेशा प्रतिभावान छात्रों की खोज करता रहता है और उनको उनके प्रतिभा को निखारने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाता है । जिससे प्रतिभावान विद्यार्थी उत्तरोत्तर प्रगति कर सके ।
विभाग की इस अतिशय उपलब्धि में विद्वान व विदुषी व्याख्याता गिरीश राव, कुलदीप छापरवाल, डॉ.सोनिका राजौरा, रवीना शर्मा, यामिनी व्यास, का सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी ।
संगम विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों नेपाल हेल्थ प्रोफेशनल काउंसिल में अपना स्थान बनाया
RELATED ARTICLES