Homeभीलवाड़ासलयावडी़ गांव में वानर राज की शवयात्रा निकाली

सलयावडी़ गांव में वानर राज की शवयात्रा निकाली

 

गंगापुर – निकटवर्ती ग्राम सलयावडी़ में पेड़ से गिर जाने पर वानर राज की मौत हो गई। ग्रामीणों ने धूमधाम से वानर राज की शोभायात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया।
सलयावड़ी ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले वानर राज की पेड़ से गिर जाने के कारण मौत हो गई। वानर राज की मौत के बाद ग्रामीणों ने धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ वानर राज की शव यात्रा निकाली और वानर राज का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद अंतिम संस्कार किया। इस दौरान केशु राम गाडरी, राजेंद्र सिंह, तेज सिंह, मांगी लाल खटीक, सुरेंद्र सिंह, प्रहलाद बेरवा, नंदराम गाडरी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -