
झुंझुनूं । किशोरपुरा गांव की आराध्य देवी चामुंडा माता सेवा समिति की मीटिंग रघुनाथ जी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। इस अवसर पर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश मीणा किशोरपुरा को अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह जेपी खटाना को कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह शेखावत, नंद सिंह शेखावत, सुरेश कुमावत, महामंत्री डॉ सांवरमल सैनी, रामअवतार मीणा, मंत्री राम कुमावत, शम्भुदयाल सैनी, कोषाध्यक्ष कैप्टन चौथमल योगी, संगठन मंत्री किशन सिंह रैलाली, राजेंद्र सिंह इसी तरह भींवाराम मेघवाल पूर्व प्रधानाचार्य, राष्ट्रपति अंगरक्षक रहे सूबेदार दलीप सिंह, अनिल कुमार शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, बाबूलाल मेघवाल, महावीर प्रसाद मीणा,ओमप्रकाश मीणा व कर्नल सुरेंद्र सिंह को निगरानी कमेटी का कार्यभार सौंपा गया है। वही संगठन मंत्री शंकर सिंह,राजेश खटाणा,विनोद मास्टर,नत्थूसिह,जगदीश सिंह,बजरंग लाल, विकास, राकेश, किशन व नरेश कुमार को बनाया गया है |