महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
आमेट । राजसमंद हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर रामोत्सव निमित वीएचपी, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा गुरुवार को निकाली।
इस शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक झांकियां जिनमे राम दरबार,बाहुबली हनुमान,राधा कृष्ण, भगवान हनुमान की भव्य तस्वीर, भगवान राम की आदमकद मूर्ति रही विशेष आकर्षण का केंद्र, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन किया,जिसमें दुर्गा वाहिनी द्वारा अग्नि शौर्य का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति सहित धर्म प्रेमी बंधु जय श्री राम के नारों के साथ हाथों में केसरिया पताका, लिए बैंड,डीजे, ढोल की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे,शोभायात्रा नगर के रेलवे स्टेशन के पास माई राम मंदिर से गुरुवार शाम 5:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रारम्भ हुई जो बस स्टैंड ,लक्ष्मी बाजार,सब्जी मंडी,होली थान,बडिपोल,जयसिंह श्याम मन्दिर, शनिमाराज होते हुए बाहर का अखाड़ा पर महाआरती के पश्चात भगवान हनुमानजी को महा भोग लगा।प्रसाद को भक्तजनों में वितरण कर संपन्न हुई, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री कौशल गॉड, राजसमंद विभाग मंत्री राकेश हिंगड़, आमेट जिला अध्यक्ष हीरालाल खटीक, उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़, जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा, पूरन सिंह सरेवड़ी, मांगीलाल गुर्जर राछेटी, देवीलाल गुर्जर खारा, छगन सुथार गुनिया, निर्मल पालीवाल, हरीश चौहान, कान पालीवाल,सुरेंद्र सिंह,विक्रम सिंह, रतन सिंह, महेश पालीवाल, वैभव साहू,नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा,सरपंच प्रवीण मेवाड़ा, चंद्रभान सिंह मोईणा,समाजसेवी नीरज सिंह राणावत, गोटू गुर्जर,पुखराज गुजर, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पायल मेवाड़ा, सह संयोजिका कृष्णा खटीक,दिव्या, चांदनी मेवाडा, सहित हजारों कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोग उपस्थित थे