
बहरोड़। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया का बहरोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजे ने कहा कि दस साल के अन्दर हमने जो किया वो बहुत कुछ रूक गया है जैसे भामाशाह योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना और सबसे बड़ी चीज जो ईस्ट एण्ड राजस्थान पैनाल का काम रूक गया है। जिससे हमारी यह कोशिश थी कि पाॅच-छः साल में धोलपुर से अलवर तक पानी पहूॅच जाता और अलवर का ये हाल नहीं होता। साथ ही मोहित के उपर हमले के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा कि मोहित के बारे में मुझे जानकारी मिली मैने उच्च अधिकारियों से बात की थी और खुशी है कि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी कुछ गिरफ्तार करने बाकी है। मुझे विश्वास है कि पुलिस के उच्च अधिकारी जल्दी ही बचे हुए काम को पूरा करेंगे। कहा कि अलवर राजस्थान का सिंहद्वार है अगर यहाॅ ऐसी घटनाएं होने लगी तो ईधर से कोई नहीं आयेगा। पूरे राजस्थान अराजकता का माहौल बना हुआ है। कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर राजे खुश नजर आई और कहा कि जिस तरह यहाॅ आप एकत्रित हैं विश्वास करती हूॅ कि इसी तरह आगे भी आप लोगों को अन्याय और अपराध के खिलाफ लड़ोगे। कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भाजपा का पूरा परिवार एकजूट होकर लड़ाई लड़ेगा। जिन्होंने हमारे खिलाफ, हमारी पार्टी के खिलाफ और जनता के खिलाफ काम किया है उसे उखाड़ कर फेंकना है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के बहरोड़ पहूॅचने पर पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव के नेतृत्व में होटल हाईवे एक्सप्रेस में सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि वसुंधरा राजे दिल्ली से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान बहरोड होटल पर हजारों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे का स्वागत किया। वहीं पूर्व मंत्री डॉक्टर यादव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने 51 किलो की फूल माला से स्वागत किया। वहीं पूर्व मंत्री डॉक्टर जसवंत यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं को बताया कि 3 मार्च को बहरोड थाने तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकाला जाएगा साथ ही धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख डॉ किरण यादव, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, देवेंद्र यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, अजीत सिंह ठेकेदार, देशराज खरेरा, राजेंद्र गुप्ता, पार्षद आरती संजय शर्मा, सुनील प्रवक्ता, बाबूलाल यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।